मैहर : सनकी नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी की चाकू से हत्या कर दी.मृतक अर्चना दुबे (35) नशेड़ी पति केशव प्रसाद से परेशान होकर 4 महीने पहले अपने तीन बच्चों के साथ मायके सगमनिया आ गई थी.
रविवार की देर रात को केशव अचानक सगमनिया पहुंचा. परिवार ने उसका स्वागत किया.रात के खाने के बाद अर्चना बच्चों के साथ अपने कमरे में चली गई. केशव भी वहां पहुंचा. उसने किसी बहाने बच्चों को बाहर भेजा और पत्नी पर लाठी से हमला कर दिया.
जीजा ने साले पर भी चाकू से किए वार
अर्चना की चीखें सुनकर उसका बड़ा भाई कमरे में पहुंचा. उसने देखा कि केशव पत्नी की गर्दन पर चाकू से वार कर रहा है। बड़े भाई ने रोकने की कोशिश की तो केशव ने उस पर भी हमला कर दिया। इसी दौरान छोटा भाई भी आ गया.आरोपी चाकू दिखाते हुए फरार हो गया.
सतना अस्पताल में महिला की मौत हुई है
परिजन लहूलुहान हालत में अर्चना को निजी वाहन से मैहर अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर्स ने उसे सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया.रात करीब 11:30 बजे इमरजेंसी यूनिट में डॉक्टरों ने जांच की तो अर्चना की मृत्यु हो चुकी थी.सोमवार को पुलिस ने केस दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.