मैहर: सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से रविवार को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी उदयजीत कुमार राव के निर्देशन में वाहनों की विशेष जांच अभियान चलाया गया. यह जांच मैहर बरही रोड,भदनपुर,मैहर कटनी एन एच 30 और मां शारदा मंदिर बंधा बैरियर पर की गई.
इस दौरान बिना दस्तावेज चल रहे वाहनों के चालान काटे गए वहीं ओवरलोड पाए गए छह डंपरों को तत्काल प्रभाव से जप्त कर लिया गया.
अभियान में छोटे वाहन चालकों को कड़े शब्दों में समझाइश दी गई कि वाहन चलाते समय सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, बीमा और फिटनेस सर्टिफिकेट साथ रखें. साथ ही ओवरलोडिंग के खतरों और उससे होने वाले सड़क हादसों के प्रति उन्हें जागरूक भी किया गया. कार्रवाई के दौरान भारी वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और कई चालक रास्ता बदलकर निकलते देखे गए. न्यायिक दंडाधिकारी ने साफ कहा कि बिना दस्तावेज और ओवरलोड वाहन चलाना गंभीर अपराध है, जिस पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी.
प्रशासन ने संदेश दिया है कि ऐसे अभियान आगे भी चलते रहेंगे ताकि सड़क हादसों पर अंकुश लगे और यातायात व्यवस्था दुरुस्त हो सके. कार्यवाही के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी अनिमेष दुवेदी, यातायात प्रभारी नृपेन्द्र सिंह,आरक्षक प्रकाश सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहा.