मैहर: कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम डेल्हा में एक रिलायंस फैक्ट्री कर्मचारी और उनकी पत्नी पर हमला हुआ है. सोमवार रात करीब 9 बजे की यह घटना है. 38 साल के भीम सिंह कुशवाहा रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे, डेल्हा गांव में शराबियों की दबंगई का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, ड्यूटी पर जा रहे भीम कुशवाहा ने रास्ते में शराब पी रहे युवकों को बोतल तोड़कर सड़क पर कांच के टुकड़े फैलाने से मना किया.
इसी बात से नाराज होकर आरोपियों राहुल विश्वकर्मा, शुभम रघुवंशी, रोहित पांडे सहित तीन अन्य शराबियों ने मिलकर गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया.आरोप है कि आरोपियों ने टूटी हुई बोतल से भी कुशवाहा के चेहरे पर वार किया, जिससे उनका चेहरा लहूलुहान हो गया. घटना के दौरान घायल की आवाज सुनकर पत्नी मौके पर पहुंची और बचाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने उसे भी धक्का देकर पास की झाड़ियों में फेंक दिया.
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घायल दंपत्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि शराबियों के आतंक से क्षेत्र में आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है. पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.