मनकापुर में सपा नेता विजय पासवान ने पीडीए कार्यक्रम में अखिलेश यादव के कार्यों पर किया प्रकाश, बोले-अखिलेश यादव को 2027 में सीएम बनाना है

गोंडा : मनकापुर सुरक्षित विधानसभा में सपा का पीडीए जन चौपाल कार्यक्रम सोमवार को वजीरगंज विकास खंड की ग्राम पंचायत महादेवा में पूर्व प्रधान बलकरन गोस्वामी व आमीन सिद्दीकी उर्फ लंबरदार ने आयोजित किया.

Advertisement

पीडीए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के मनकापुर सुरक्षित विधानसभा के वरिष्ठ सपा नेता विजय पासवान ने पीडीए के मतलब को विस्तार से बताते हुए कहा कि 2012 से 2017 तक सूबे की बागडोर सीएम अखिलेश यादव के हाथ में थी. यादव द्वारा कराए गए कार्यों को बताया. और कहा कि 102 एंबुलेंस सेवा, समाजवादी पेंशन, 108 एंबुलेंस सेवा व लैपटॉप वितरण, कन्या विद्या धन योजना, शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाने का कार्य सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने किया था.बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला. पासवान ने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए 2027 में अखिलेश यादव को सीएम बनाना होगा.

पासवान ने कहा कि बाबा की सरकार में किसान, मजदूर व युवा वर्ग परेशान है। मंहगाई की बोझ तले आम आदमी दबा हुआ है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. कार्यक्रम में सपा नेता पवन कुमार सिंह, एहसान अहमद ने संबोधित किया.

इस मौके पर राजाराम वर्मा, यार मोहम्मद, राम औतार, मो० इकबाल, सुरेश यादव, पंकज तिवारी समेत तमाम सपाई मौजूद रहे.

 

Advertisements