मिर्ज़ापुर में मां-बेटी ने कीटनाशक का कर लिया सेवन, दोनों की हालत गंभीर

 

Advertisement

मिर्ज़ापुर :  मिर्जापुर जिले के विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वनका विजयपुर गांव में मां बेटी ने सैंडिक्त परिस्थितियों में विषक पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे दोनों की हालत बिगड़ गई. हालत बिगड़ते ही परिवार में कोहराम मच गया था.आनंद-फानन में दोनों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया. जहां स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें ट्रामा सेंटर मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिया है जहां दोनों का उपचार चल रहा है.

 

जानकारी के मुताबिक वनका विजयपुर गांव निवासिनी आशा देवी 36 वर्ष पत्नी आद्याचंद तथा उनकी बेटी शिवानी देवी 17 वर्ष में किसी बात को लेकर कहां सुनी हो गई परिणाम स्वरुप दोनों मां-बेटी ने घर में खेतों में छिड़कने के लिए रखें हुए कीटनाशक पदार्थ का आनन-फानन में सेवन कर लिया.  हालात बिगड़ते ही परिवार में हड़कंप मच गया था जहां से दोनों को नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र फिर ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया है.

जहां मन की हालत गंभीर बनी हुई जबकि बेटी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. इस दौरान पति घर में नहीं था जानकारी होने पर वह भी भागा भागा अस्पताल पहुंचा है. मजे की बात है कि इस संदर्भ में जब दोनों मां बेटी से विषक पदार्थ के सेवन के पीछे का कारण जानना चाहा तो दोनों ही इस मुद्दे पर जुबान खोलने से कतराने लगी थीं.

Advertisements