मिर्जापुर: जिले से रिश्तों और मानवता को झकझोर कर रख देने वाला एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोगों में ऐसे मामलों में सख्त क़दम उठाए जाने की आवाज उठ रही है. दरअसल, मिर्जापुर जनपद में बेटे और बहू ने सगे बुजुर्ग पिता की बेरहमी से पिटाई की है. लाठी-डंडे और लात-घुसों से बहु-बेटे ने मिलकर पिता की पिटाई की है. मानवता को शर्मशार कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बहु बेटे समेत तमाशबीन बने 15 लोगों का चालान कर जेल भेज दिया है.
बताते चलें कि मिर्जापुर जनपद से एक शर्मसार कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक बुजुर्ग की उसकी बहू और बेटे बेरहमी से लाठी डंडे लात घुसे यहां तक कि बुजुर्ग की घसीट-घसीट कर पिटाई कर रहे हैं. पूरा मामला हलिया थाना क्षेत्र के परसिया गांव का है. जहां के रहने वाला बुजुर्ग राम आसरे को पुरानी रंजीश को लेकर उसके बेटे सियाराम मौर्य और बहू रीना लाठी डंडे लात घुसे और घसीट-घसीट कर घंटो मार-पीट रहे हैं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में बुजुर्ग की पत्नी महुरी देवी ने हलिया थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बहु-बेटे समेत तमाशबीन बने 15 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनमें 13 वह लोग हैं जो तमाशाबिन बने हुए थे, जब बुजुर्ग की पिटाई हो रही थी. वहीं उपनिरीक्षक विजय नारायण पांडेय ने सभी को उपजिलाधिकारी लालगंज के न्यायालय में हाजिर करते हुए जेल भेज दिया है. दूसरी ओर हलिया थाना प्रभारी राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बुजुर्ग की पिटाई के मामले का वीडियो वायरल होने पर और बुजुर्ग की पत्नी के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कुल 15 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, घटना की जांच की जा रही है.