मुरैना: जिले में दुकानदारो से आज भी रंगदारी वसूल की जाती है और ना देने पर उनके साथ मारपीट की घटनाएं सामने आती हैं. ताजा मामला मुरैना शहर कोतवाली क्षेत्र के बस स्टैंड परिषर का है. जहां रेजिमेंट गारमेंट की दुकान चला रहे पुनीत सिकरवार की दुकान पर कुछ युवक आए और उससे रंगदारी मांगी रंगदारी ना देने पर किसी से उन युवकों ने पुनीत की फोन से बात भी करवाई और जब रंगदारी नहीं मिली तो उसकी मारपीट कर भाग गए. मारपीट की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
मुरैना जिले में असामाजिक तत्व दुकान व्यापारियों से डरा धमका कर रंगदारी लेते रहे हैं ना देने पर उनके साथ मारपीट या अन्य अप्रिय घटनाएं घटित भी करते हैं. ऐसे कई घटनाएं देखने को भी मिली हैं. ऐसे संगीन अपराधों को रोक पाने में पुलिस नाकाम ही रही है.
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड इलाके में पुनीत सिकरवार युवक ने दस दिन पहले ही अपने गुजारे के लिए रेडीमेड गारमेंट की दुकान खोली थी. दुकान खोलने के बाद से ही कुछ लोग उस पर रंगदारी देने का दबाव बना रहे थे. दुकानदार पुनीत ने इसे हल्के में लिया और रंगदारी देने से मना कर दिया. इससे नाराज होकर 6 युवक मुंह पर कपड़ा बांध कर पुनीत को दुकान पर आए और उससे फिर रंगदारी मांगी और किसी से फोन पर बात भी कराई. जब बात नहीं बनी तो युवकों ने दुकानदार पुनीत की बेरहमी से मारपीट कर दी. और दुकान में तोड़फोड़ कर भाग गए . यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
बस स्टैंड इलाके में रेडीमेड गारमेंड की दुकानदार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है मारपीट सीसीटीवी कैमरे में भी आई है. अब रंगदारी थी या कोई अन्य बात यह जांच का विषय है कि फिलहाल सीसीटीवी कैमरे के आधार पर मारपीट करने वालो की पहचान की जा रही है.