MP में इंदिरा सागर बांध के 12 और ओंकारेश्वर बांध के 9 गेट खोले, नर्मदा स्नान और बोट राइड पर लगी रोक

नर्मदा घाटी के उपरी क्षेत्रों में हो रही बारिश और बरगी तथा तवा बांध के गेट खुलने से जिले के इंदिरा सागर बांध के 12 और ओंकारेश्वर बांध के 9 गेट रविवार सुबह खोल दिए हैं। शनिवार को बांध के जलाशय का जलस्तर 258.41 मीटर और ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर 194.72 मीटर पहुंचने से यह निर्णय लिया गया।

Advertisement

इंदिरा सागर बांध के रविवार सुबह चार बजे से 10 मुख्य स्पिल्वे गेटों की ओपनिंग 0.50 मीटर और दो मुख्य स्पिल्वे गेटों की ओपनिंग 1.0 मीटर रखकर कुल 1620 क्यूमेक्स तथा विद्युतगृह से 1840 क्यूमेक्स अर्थात कुल 3460 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। इंदिरा सागर बांध में 20 गेट है। इसी तरह ओंकारेश्वर बांध के 23 में से 9 गेट खुलने से ओंकारेश्वर के घाटों तक पानी पहुंच चुका है।

इसे देखते हुए नगर परिषद और पुलिस द्वारा घाटों से दुकानदारों को हटाया जा रहा है। नगर परिषद सीएमओ संजय गीते ने बताया कि सावन में कावड़िए और श्रद्धालु बड़ी संख्या में आ रहे है। लोगों को घाटों से दूर रहने के लिए लगातार समझाइश दी रही है। जल स्तर को देखते हुए ओंकारेश्वर में नाव संचालन और नर्मदा स्नान पर प्रतिबंध लगाया गया है।

हंडिया से 9020 क्यूमेक्स की आवक

इंदिरा सागर बांध के ऊपरी नर्मदा कछार में भारी बारिश के बाद नर्मदा नदी में जल का अत्याधिक प्रवाह हो रहा है। रविवार को प्रातः 9 बजे की स्थिति में हंडिया से इंदिरा सागर जलाशय में 2020 क्यूमेक्स पानी की आवक हो रही है इंदिरा सागर बांध का जलस्तर 258.83 मीटर है। नर्मदा में तवा बांध से करीब 3177 क्यूमेक्स और बरगी बांध द्वारा 1338 क्यूमेक्स पानी की आवक हो रही है।

इंदिरा सागर परियोजना प्रमुख अजीत कुमार ने बताया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए बांध के 12 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। अपस्ट्रीम में बारिश व पानी आवक को देखते हुए गेटों की संख्या का निर्धारण किया जाएगा। बांध के डाउनस्ट्रीम में जन सामान्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचना जारी की जा चुकी है।

 

Advertisements