मुंगेली जिले के थाना पथरिया क्षेत्र में एक पिता ने अपने शराबी बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोप में पिता और चाचा को गिरफ्तार किया है।
घटना 23 अप्रैल 2025 की रात करीब 9 बजे की है। ग्राम कंचनपुर में भोला श्रीवास शराब पीकर घर आया। उसने अपने पिता शिवचरण को गालियां देनी शुरू कर दीं और गला पकड़ लिया। शोर सुनकर चाचा राजेंद्र श्रीवास वहां आए।
राजेंद्र ने पहले भोला को थप्पड़ मारे। इसके बाद गुस्से में आए शिवचरण ने आंगन में रखे बांस के डंडे से बेटे पर 5-6 वार किए। भोला जमीन पर गिर गया और उसके सिर से खून बहने लगा। राजेंद्र ने वारदात के बाद डंडे को छिपा दिया।
मारपीट के निशान से हुआ हत्या का खुलासा
रात 11 बजे शिवचरण ने गांव के कोटवार को सूचना दी कि उसका बेटा आंगन में खून से लथपथ पड़ा है। जांच में पाया गया कि भोला के सिर, पीठ, पैर, हाथ और भुजाओं पर गंभीर चोट के निशान थे।
एसपी भोजराम पटेल के निर्देश पर पथरिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पूछताछ में पता चला कि मृतक का अक्सर पिता से झगड़ा होता था। पुलिस ने शिवचरण से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पिता और चाचा दोनों को गिरफ्तार कर लिया।