महाराष्ट्र के नागपुर शहर में प्रेम प्रसंग के बीच एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक गर्लफ्रेंड ने ब्रेकअप करने से नाराज होकर अपने बॉयफ्रेंड पर धारदार हथियार से हमला करा दिया. इस वारदात में उसके सौतेले भाई और दोस्त ने उसका साथ दिया. पीड़ित लड़के की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.
एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि नागपुर के कपिल नगर थाने के उप्पलवाड़ी के एसआरके कॉलोनी में ये घटना शुक्रवार को घटी है. आरोपी लड़की अपने बॉयफ्रेंड के कड़वे व्यवहार की वजह से नाराज चल रही थी. उसका बॉयफ्रेंड काफी समय से उससे बात नहीं कर रहा था. आरोप है कि उसने ब्रेकअप कर लिया था. आोरपी लड़की उसे मिलने के लिए बुलाई और जानना चाहा कि बात क्यों बंद कर दिया.
इसी दौरान दोनों के बीच बहस होने लगी, जो जल्दी ही झगड़े में बदल गई. आरोपी लड़के अपने सौतेले भाई और दोस्त के साथ आई थी. दोनों के बीच झगड़ा बढ़ता देख सौतेल भाई ने अपनी बहन के बॉयफ्रेंड के पेट में चाकू घोंप दिया. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. पीड़ित लड़के को बचाने के लिए राहगीर दौड़कर आए. उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बचे दो आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. पीड़ित का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. बताते चलें कि जुलाई में नागपुर में इसी तरह की एक घटना सामने आई थी, जिसमें एक युवक घायल हो गया था.
नागपुर के घाट रोड स्थित एक ओयो होटल के कमरे में एक युवती ने युवक पर चाकू से कई वार करके घायल कर दिया था. लड़का-लड़की दोनों होटल के एक कमरे में ठहरे थे. घायल युवक का नाम अनिकेत अशोक देडगे है, जो नागपुर का ही रहने वाला है. वह सावजी होटल में वेटर का काम करता है. वहीं युवती 19 वर्ष की है और मूलतः चंद्रपुर की रहने वाली है. वह नागपुर के मनीष नगर में रहती है.
आरोपी लड़की नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी. उन दोनों के बीच दो दिन पहले दोस्ती हुई थी. इसके बाद अनिकेत ने युवती को कॉल करके मिलने के लिए बुलाया. दोनों दिनभर नागपुर शहर में कार से घूमते रहे. इस दौरान नशा भी करते रहे. देर रात करीब 1 बजे दोनों ओयो होटल में पहुंचे. यहां एक कमरा बुक किया. यहां दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने. सुबह लड़की सिगरेट पीने की जिद करने लगी.
इसके बाद दोनों कार से नागपुर के मेडिकल स्क्वेयर में पहुंचे, जहां पर सिगरेट और ड्रिंक लेने के बाद दोबारा होटल के कमरे में आए. इसी बीच पैसों को लेकर उनका आपस में विवाद हो गया. इसी विवाद में युवती ने अपने पर्स में से चाकू निकाला और युवक पर हमला कर दिया. उनके बीच हुई हाथापाई में युवती के हाथ पर भी चाकू लगने से जख्म हो गया है. पुलिस ने दोनों को अस्पताल में दाखिल करवाया.