नवादा (बिहार):बिहार के नवादा जिले में ठगी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के नाम पर लाखों रुपये का इनाम देने का झांसा देकर भोले-भाले युवकों को ठगा गया. आरोपी ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब और प्ले बॉय सर्विस के नाम पर ठगी किया करते थे. मामला नारदीगंज थाना के कहुआरा गांव का है. वहां से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
डीएसपी इमरान परवेज के मुताबिक, कहुआरा गांव के बगीचे में साइबर अपराधी ठगी कर रहे थे. वहां से तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. इन फोनों से व्हाट्सऐप चैट, ग्राहकों की तस्वीरें, ऑडियो रिकॉर्डिंग और बैंक ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है.
गिरफ्तार आरोपियों के मुताबिक वे लोग सोशल मीडिया और फोन कॉल्स के जरिए युवकों को अपने जाल में फंसाते थे. युवाओं को बताया जाता था कि ‘जिन महिलाओं को बच्चा नहीं हो रहा है, उनकी मदद करने पर आपको 5 से 10 लाख रुपये तक का इनाम मिल सकेगा. अगर महिला प्रेग्नेंट नहीं भी होती है, तो भी आपको 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. जो युवक इस झांसे में आ जाते थे उनसे 500 रुपये से 20 हजार रुपये तक रजिस्ट्रेशन आदि के नाम पर लिए जाते थे.