नेहरू के जमाने में एक चौथाई तो इंदिरा की सरकार में 12 लाख में से 10 लाख टैक्स में चले जाते… दिल्ली में बोले पीएम मोदी

दिल्ली के आरके पुरम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि आज अगर नेहरू जी जमाना होता हो 12 लाख पर एक चौथाई टैक्स देना पड़ता. वहीं अगर आज इंदिरा जी की सरकार होती तो 12 लाख में से 10 लाख रुपए टैक्स में चले जाते. अगर 10-12 साल पहले की बात करें तो कांग्रेस की सरकार में अगर आप 12 लाख रुपए कमाते तो आपको 2 लाख 60 हजार रुपया टैक्स देना होता.

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार के कल के बजट के बाद साल में 12 लाख कमाने वाले को एक रुपया भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा. कांग्रेस की सरकार अपना खजाना भरने के लिए टैक्स लगाती है.12-24 लाख तक आय पर हर साल 1 लाख 10 हजार रुपया एक्स्ट्रा बचत होगी.12 लाख तक टैक्स फ्री करने का लाभ सबसे ज्यादा नौजवानों को मिलेगा. आज का भारत भाजपा के साथ है. जिनको कोई नहीं पूछता उन्हें मोदी पूजता है. इस बजट में गरीबों के लिए कई प्रावधान किया है. गरीबों के लिए बड़ी ताकत लेकर ये बजट आया है. ‘आप’दा और कांग्रेस ने दिल्ली के लोगों को धोखा दिया.

‘ये मिडिल क्लास के लिए सबसे फ्रेंडली बजट है’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कल के बजट के बाद मिडिल क्लास कह रहा है कि ये मिडिल क्लास के लिए सबसे फ्रेंडली बजट है. ये बजट ऐसा है कि हिन्दुस्तान का हर परिवार खुश है. 12 लाख की आमदनी पर इनकम टैक्स जीरो कर दिया है. इससे माध्यम वर्ग लोगों के हजारों रुपए बचेंगे. ये बजट मिडिल क्लास की जेब भरने वाल बजट है. दिल्ली के मिडिल क्लास लोगों की जेब में हजारों करोड़ रुपए एक्स्ट्रा आने वाले हैं. आज़ादी के बाद पहली बार इनकम टैक्स में इतनी बड़ी राहत मिली है.

AAPदा पार्टी ने दिल्ली का 11 साल बर्बाद कर दिया

पीएम मोदी ने कहा कि बसंत पंचमी के साथ ही मौसम बदलना शुरू हो जाता है. 5 फरवरी को दिल्ली में विकास का नया बसंत आने वाला है. इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार बनने जा रही है. इस बार पूरी दिल्ली कह रही है अबकी बार बीजेपी सरकार. आप दा पार्टी ने दिल्ली का 11 साल बर्बाद कर दिया है. आप सेवा का मौका दें. आपकी हर मुसीबत और परेशानी को दूर करने के लिए खप जाऊंगा.

दिल्ली के सामने ‘आप’दा का नकाब उतर चुका

पीएम मोदी ने कहा हमें ऐसी सरकार चाहिए जो दिल्ली का विकास करे. बहाने ना बनाए. अब गलती से भी आप दा सरकार नहीं आनी चाहिए. कैसे दिल्ली में वोटिंग से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं. आप दा के नेता उसे छोड़कर जा रहे हैं. जनता आप दा से नाराज है. दिल्ली के लोगों के गुस्से से आप दा इतनी घबरा गई है कि हर घंटे सिर्फ झूठी घोषणाएं कर रहा है लेकिन आप दा का नकाब उतर चुका है. 10 साल से आप दा वाले उन्हीं झूठी घोषणाओं से वोट ले रहे हैं. अब ये झूठ नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे.

Advertisements
Advertisement