दरअसल खैरागढ़ जिले के साल्हेवारा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खादी में 23 नवंबर की शाम करीब 7 बजे हत्या की जानकारी निकलकर सामने आई जिसके बाद क्षेत्र में जम कर आक्रोश देखने को मिला. घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया। वही घटना के महज कुछ घंटे के भीतर ही साल्हेवारा पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये है पूरा मामला
दरअसल मृतक धीरज यादव का गांव की ही लड़की से काफी दिनों से प्रेम संबंध चल रहा था और प्रेमिका को गांव के ही रहने वाले आरोपी सीताराम पटेल के द्वारा छेड़छाड़ किया जाता था और एक ही जाति के होने के कारण एकतरफा प्यार भी आरोपी करता था,जिसे लेकर मृतक और आरोपी के बीच विवाद भी हुआ था और मृतक के द्वारा सुलह करने के लिए शाम को मिलने के लिए कहा गया था.
तय मीटिंग के मुताबित अमृतके धीरज यादव शाम को आरोपी को फोन कर गांव के दैहान के पास मिलने के लिए बुलाया परंतु आरोपी पहले से ही बड़ी घटना करने के फिराक में था इसलिए उसने अपने प्लान के हिसाब से अपने साथ एक कुदाली और उधर लोहे का कैंची लेकर आया था.
दो धारी प्रेम संबंध के कारण आरोपी और अमृता के बीच दैहान में हाथा पाई हुई विवाद बढ़ने पर आरोपी के द्वारा मृतक धीरज यादव के ऊपर पहले कुदाली से हमला किया गया उसके बाद धारदार कैंची से मृतक के पूरे शरीर में अलग-अलग जगह पर लगातार वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस का एक्शन
मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश में तत्काल पुलिस टीम गठित की गई और पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के कुछ घंटे के भीतरी आरोपी सीताराम पटेल को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की वही पूछताछ में आरोपी ने अपने द्वारा जुर्म करना कबूल किया. वहीं आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी जप्त कर लिया है। आरोपी को हत्या के संगीत धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.