ऑपरेशन सिंदूर में हमने IC-814 हाईजैक और पुलवामा के साजिशकर्ताओं को ढेर किया’, सेना ने दी जानकारी 

भारतीय सेना ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 7 मई को किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी और 9 टेरर कैंप्स को निशाना बनाया था.

सेना ने बताया कि इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया है, जिनमें IC-814 प्लेन हाईजैक के मास्टरमाइंड और पुलवामा हमले के दोषी भी शामिल हैं. यह जानकारी भारतीय सेना के महानिदेशक सैन्य संचालन (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने रविवार को दी.

उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं है कि हमने पूरी तरह से सरप्राइज अटैक किया. 9 आतंकी अड्डों पर की गई इन स्ट्राइक्स में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए, जिनमें कई हाई-वैल्यू टारगेट भी शामिल थे.

सेना ने एयर स्ट्राइक में यूसुफ अज़हर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदस्सिर अहमद को मार गिराया. बता दें कि यूसुफ अज़हर IC-814 हाईजैकिंग का मास्टरमाइंड था और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था. अब्दुल मलिक रऊफ IC-814 हाईजैकिंग के साथ-साथ पुलवामा हमले की साजिश में भी शामिल था

Advertisements
Advertisement