Left Banner
Right Banner

Panipat: पानीपत में बेटी के कहने पर कब्र से निकाला गया मुस्लिम महिला का शव, वजह जानकर पुलिस भी हैरान

Haryana News: हरियाणा के पानीपत से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम महिला के शव को कब्र से बाहर निकलवाया गया है. जिले के पलड़ी गांव में तीन दिन पहले घर में महिला की अधजली लाश मिली थी. परिजनों ने हादसा समझकर महिला का अंतिम संस्कार कर दिया था.

जब महिला के शव को दफना दिया गया, तो बेटी ने देखा कि मां के कानों के सोने के जेवर गायब हैं. साथ ही मोबाइल भी नहीं मिल रहा था. वहीं चारपाई के पास खून के निशान भी दिखाई दिए. इसके बाद बेटी ने अपनी मां के फोन पर फोन किया जिसे कोई बार-बार काटता रहा. तब उसने पुलिस ताने में शिकायत की. मृतका की बेटी की बात सुनकर पुलिस वाले भी सन्न रह गए.

मृतका की बेटी ने क्या कहा?
वहीं केस दर्ज कर पुलिस की टीम मौके पर पुहंची. पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में महिला के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल हॉस्पिटल में भिजवा दिया है. अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से बुर्जुग महिला की मौत का राज खुलेगा. मृतका की बेटी की ओर से पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार, बेटी ने बताया कि मेरी मां सलामती देवी पैतृक गांव इसराना थाना के पालड़ी में रहती थीं.

वहीं 2 दिसंबर को को चाचा के लड़के फिरोज ने फोन करके बताया की ताई की मौत हो गई है. जब मैं गांव पहुंची तो देखा कि कमरे में आग लगने के कारण मेरी मां का आधा शरीर जल चुका था. कमरे में चारपाई और कपड़े भी जले चुके थे. पहले हमें यह एक हादसा लगा.

इस घटना के एक दिन बाद जब उसने मां के फोन पर फोन किया तो घंटी बजी, लेकिन घर पर फोन नहीं मिला. इसके बाद उसे शक हुआ. बताया जा रहा है कि महिला के 17 बच्चे थे, जिनमें से 16 बच्चों की मौत हो चुकी है.

Advertisements
Advertisement