पन्ना : जिले से इस समय दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सिमरिया थाना क्षेत्र के छोटी महोड़ गांव में एक युवक और युवती ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
यह मामला केन नदी किनारे का है, जहां सुबह ग्रामीणों ने पेड़ पर लटके दो शव देखे। दोनों शव एक ही दुपट्टे से बंधे हुए थे. सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर सिमरिया थाना प्रभारी जगतपाल सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और शवों को कब्जे में लिया.
मृतकों की पहचान छोटी महोड़ गांव की 20 वर्षीय निराशा दहायत और भड़पुरा गांव के 21 वर्षीय रमेश दहायत के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे. रमेश अपनी बहन के घर रहकर पुरैना स्थित जेके सीमेंट प्लांट में नौकरी करता था. वहीं, निराशा रमेश की बहन की ननद थी. इसी कारण दोनों एक ही घर में रहते थे.
स्थानीय लोगों का मानना है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि घटना की वास्तविक वजह जांच के बाद ही सामने आएगी. थाना प्रभारी जगतपाल सिंह ने बताया कि मृतक आपस में रिश्तेदार थे और दोनों के आत्मघाती कदम उठाने के पीछे क्या कारण रहे, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही होगा.
फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.
घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अचानक हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि दोनों ऐसा कदम उठा लेंगे.
पुलिस अधिकारियों ने अपील की है कि किसी भी तरह की व्यक्तिगत या पारिवारिक समस्या होने पर लोग आत्महत्या जैसा कदम न उठाएं, बल्कि बातचीत और समझदारी से समाधान खोजें.
पन्ना जिले की यह घटना समाज के लिए एक गहरी सोच छोड़ जाती है कि किस तरह युवा पीढ़ी मानसिक दबाव और पारिवारिक परिस्थितियों से टूटकर अपने जीवन का अंत कर रही है। फिलहाल पुलिस जांच जारी है और आगे की सच्चाई सामने आने का इंतजार किया जा रहा है..