Vayam Bharat

पेंड्रा में ग्रामीणों ने शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान के विक्रेता के खिलाफ खोला मोर्चा, कलेक्टर से की शिकायत

पेंड्रा में अड़भार ग्राम स्थित उचित मूल्य दुकान के संचालक शारदा महिला स्व सहायता समूह के विक्रेता राजेन्द्र चौधरी पर स्थानीय राशन कार्डधारियों ने खाद्यान सामग्रियों की काला बाजारी का आरोप लगाते मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि शक्कर का शासकीय उचित मूल्य दर 17₹ रुपये निर्धारित है जबकि विक्रेता राजेन्द्र चौधरी इसका 20₹ वसूलता है.

Advertisement

ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 44 चना के राशन कार्ड हितग्राहियों को अप्रैल,मई माह का चना वितरण ही नही किया गया. जबकि चने के स्टॉक को ऑनलाइन पोर्टल में एंट्री कर दिया गया था.

स्थानीय हितग्राहियों द्वारा राशन मांगे जाने पर राशन दुकान का विक्रेता राजेंद्र चौधरी खुलेआम धमकी देता है. राशन कार्ड हितग्राहियों ने तत्काल राशन दुकान के विक्रेता को हटाने और उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है. और पूरे मामले की शिकायत जिले के कलेक्टर को किया है.

Advertisements