महाराष्ट्र के पुणे में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. स्कूल यूनिफॉर्म नहीं पहनकर आने पर एक प्राइवेट स्कूल में बच्चे को इस कदर पीटा गया कि उसके शरीर से खून बहने लगा.
एक अधिकारी ने कहा कि पुणे पुलिस ने शनिवार को निजी स्कूल में कक्षा 6 के एक छात्र की पिटाई करने और उसे घायल करने के आरोप में शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक लड़के के पिता की शिकायत के आधार पर, स्वारगेट पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2) चोट पहुंचाना) और किशोर न्याय अधिनियम 2015 (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था.
महाराष्ट्र के पुणे में पहले टीचर ने छात्र को पीटा, फिर मनसे और छात्र के परिजनों ने टीचर को पीटा! केस दर्ज
छात्र का शर्ट इन नहीं था pic.twitter.com/NZ5fwgTX8R
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) October 6, 2024
उन्होंने बताया कि यह घटना 27 सितंबर को शहर के महर्षिनगर इलाके के एक निजी स्कूल में हुई थी. एफआईआर के मुताबिक, आरोपी शिक्षक संदेश भोसले ने स्कूल शर्ट नहीं पहनने पर छात्र की पिटाई की. इससे लड़के को चोटें आईं और खून बहने लगा.
अधिकारी ने बताया कि शिक्षक को नोटिस जारी किया गया है. इस बीच, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने शिक्षक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और आरोपी टीचर की पुलिस के सामने ही पिटाई हो गई. इस मामले से जुड़ी पूरी जानकारी देने के लिए ना तो पुलिस प्रशासन सामने आ रहा है और ना तो स्कूल वाले. वहीं पीड़ित छात्र की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज की है और आरोप टीचर को हिरासत में ले लिया है.