रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में रात के अंधेरे में एक 35 वर्षीय युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर उसे इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. उसके बाद उसका अर्धनग्न शव नहर की पटरी पर फेंक कर फरार हो गए. मामले की जानकारी अगले दिन सुबह हुई. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के ईश्वरदासपुर रेलवे स्टेशन के पास का है. स्टेशन के पश्चिमी क्षेत्र से कंदरावा रजबहा नहर है. नहर की पटरी से लोग आवागमन करते हैं. गुरुवार की सुबह आसपास के ग्रामीण नहर की पटरी पर गए तो एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक का अर्धनग्न शव देखकर सन्न रह गए. युवक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान है. शव के पास कमर में पहनने वाली कई बेल्ट टूटी हुई मिली है. युवक के बदन पर केवल अंडरवियर है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है. युवक की पहचान नहीं हो पाई है.
ग्रामीणों का कहना है कि मृतक को कुछ लोगों ने चोर समझकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. जिसके बाद शव को छोड़कर भाग गए है. पुलिस मामले को लेकर आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. ऊंचाहार कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है. पीएम रिपोर्ट के बाद मृत्यु के असली कारण का पता चल पाएगा.