रायबरेली में बरसात से ढही गरीब की कोठरी, कूड़ा सेंटर को ही बना लिया घर

रायबरेली: दो दिनों से हो रही बरसात के चलते लालगंज के पूरे जीत मजरे हरीपुर गांव में एक कच्ची कोठरी ढह गई. अब परिवार के पास रहने की कोई जगह ही नहीं बची है. उक्त गांव निवासी रामस्वरूप पासवान द्वारा कुछ साल पहले आत्महत्या कर ली गई थी. अब परिवार में पत्नी बिटूला व उसकी तीन पुत्रियां व एक पुत्र है. सभी छोटे हैं.

बिटूला के पास रहने के लिए महज एक कच्ची कोठरी थी, वह भी बरसात में रविवार को ढह गई. इससे उसके पास सिर छिपाने की भी जगह नहीं मिली. ग्रामीणों ने भारी बरसात की समस्या को देखते हुए बंद पड़े ठोस उपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का ताला प्रधान से कहकर खुलवाते हुए उसके रहने की व्यवस्था करा दी है. सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल उमाकांत तिवारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

बताया गया है कि बिटूला भूमिहीन और मनरेगा जाबकार्ड धारक है. जीरो पावर्टी में चयन कर उसका अन्त्योदय राशनकार्ड बनवाया गया है. ग्रामीण शुभम सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से बिटूला के भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है, लेकिन उसे सरकार इमदाद की दरकार है.

Advertisements