रायबरेली में दुकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में चली अंधाधुंध गोलियां, 9 लोग घायल

रायबरेली: जिले के हरचंदपुर कस्बे में दुकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. दोनों ओर से चली गली में 9 लोग घायल हुए हैं. सभी घायल खतरे से बाहर हैं. पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. हरचंदपुर कस्बे में दो लोगों ने पार्टनरशिप में दुकान बनाई थी. बाद में दुकान को लेकर विवाद हो गया. शुक्रवार को दुकान पर कब्जा लेने एक पक्ष पहुंच गया. जानकारी मिलने पर दूसरा पक्ष भी पहुंचा. इस दौरान मारपीट हो गई और फायरिंग भी हुई.

फायरिंग में 9 लोग घायल हुए हैं, सभी को छर्रे लगे हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत सामान्य है. घायलों में प्रधान प्रतिनिधि कंड़ौरा मोहम्मद इजहार उम्र 42 वर्ष पुत्र मोहम्मद जमा, सरफराज उमर 30 वर्ष पुत्र राजुद्दीन, आशुतोष गुप्ता उम्र 30 वर्ष पुत्र हरि शंकर, राजेश पाल उम्र 18 वर्ष पुत्र बैजनाथ पाल आदि शामिल हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. डॉक्टरों से बातचीत की. सिन्हा ने कहा कि घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. 8-9 लोगों को छर्रे लगे हैं. तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement