छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक भयावह घटना सामने आई है, जहां पड़ोसी बाप-बेटे ने एक ही परिवार के चार सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी और उनकी लाशों को बाड़ी में दफन कर दिया। आरोपियों ने हत्या की साजिश अपने निजी रंजिश और अफेयर के शक के चलते रची थी।
जानकारी के अनुसार घटना 9 सितंबर की रात की है। बुधराम उरांव शराब के नशे में घर लौटे, तभी पड़ोसी लकेश्वर पटेल ने अपने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। रात के समय कुल्हाड़ी लेकर वे बुधराम उरांव के घर में घुसे। सबसे पहले उन्होंने बुधराम की पत्नी सोहद्रा उरांव को मार डाला। बच्चों ने मां की चीख-पुकार सुनी तो आरोपी बच्चों अरविंद उरांव (13) और शिवांगी उरांव (6) को भी मार डाला। अंत में बुधराम उरांव की हत्या की गई।
हत्या के बाद आरोपियों ने शवों को घर से बाहर खींचकर बाड़ी में ले गए। मिट्टी कठोर होने के कारण वे सीधे खुदाई नहीं कर पाए, इसलिए गोबर खाद रखने वाले स्थान पर गड्ढा खोदकर चारों लाशों को दफन कर दिया। पुलिस को इस घटना की जानकारी 11 सितंबर की सुबह मिली, जब घर से बदबू आने लगी।
खरसिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। घर के अंदर खून के छींटे और बारीक निशान देखकर यह स्पष्ट हुआ कि हत्या बेरहमी से की गई थी। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम की मदद से आरोपी लकेश्वर और उसके बेटे को पकड़ लिया। पूछताछ में लकेश्वर ने हत्या की पूरी साजिश और अपने बेटे की भूमिका कबूल कर ली।
पुलिस के अनुसार लकेश्वर पहले भी चोरी और अन्य मामलों में जेल जा चुका था। उसने अपने पड़ोसी के परिवार के खिलाफ लंबे समय से नाराजगी और शक रखा था। आरोपी ने हथियार के रूप में कुल्हाड़ी, टंगिया और फावड़ा इस्तेमाल किया।
पुलिस ने आरोपी लकेश्वर को कोर्ट में पेश किया और उसे जेल भेजा। नाबालिग बेटे को बाल सुधार गृह भेजा गया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।