रायगढ़ जिले में होंडा शोरूम से साढ़े तीन लाख रुपये नकद चोरी करने वाला आरोपी पकड़ा गया है। यह कोई बाहरी नहीं, बल्कि शोरूम का ही कर्मचारी निकला। आरोपी दिनेश साहू ने दुकान के साइड गेट से घुसकर रात में लॉकर चुरा लिया था और फिर फरार हो गया।
कर्ज में डूबा था कर्मचारी, चोरी के पीछे यही वजह आई सामने
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह करीब डेढ़ लाख रुपये के कर्ज में डूबा था। उसने दिनभर की बिक्री की रकम देखकर चोरी की योजना बनाई और मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया। चोरी के बाद उसने रकम को अपने घर की बाड़ी में छिपा दिया था।
सीसीटीवी फुटेज से नहीं मिल सका सुराग, स्टाफ से पूछताछ में खुला राज
घटना के बाद शोरूम संचालक पंकज अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शोरूम में लगे कैमरे की फुटेज धुंधली होने के कारण शुरुआत में पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला। इसके बाद जूटमिल थाना प्रभारी और टीम ने शोरूम के सभी स्टाफ से पूछताछ शुरू की।
गायब मिला कर्मचारी, बंद मिला मोबाइल
पूछताछ के दौरान सामने आया कि कोतरलिया गांव का रहने वाला स्टाफ दिनेश साहू कई दिनों से काम पर नहीं आ रहा था और उसका फोन भी बंद था। पुलिस को उस पर शक हुआ और उसके मूवमेंट पर नजर रखने के लिए मुखबिर तैनात किए गए।
बाड़ी से मिली रकम, आरोपी जेल भेजा गया
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गांव से हिरासत में लिया और पूछताछ की। आरोपी ने चोरी कबूल करते हुए बताया कि चुराए गए 3.72 लाख में से करीब 20 हजार खर्च कर दिए हैं। बाकी रकम बाड़ी में छिपाई गई थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।