छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के गोपालपुर के गायों के साथ अज्ञात लोगों के द्वारा बदमाशी की जा रही है। जहां तीन दिन पहले गायों के पीठ पर गाली-गलौज लिख दिया गया था। वहीं अब एक लावारिश बछिया के पूंछ काटने का प्रयास किया गया है। जिससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी जा रही है।
बताया जा रहा है कि कल देखा गया कि गांव की एक लावारिस बछिया के पूंछ को किसी ने काटने का प्रयास किया है। बछिया का पूंछ कटकर लटक रहा है।
जब ग्रामीणों ने इसे देखा तो गांव में कई तरह की चर्चांए शुरू हो गई और लगातार घट रही ऐसी घटनाओं से अब ग्रामीणों में काफी नाराजगी है।
अज्ञात लोगों के द्वारा इस तरह की हरकतो को अंजाम दिया जा रहा है। इससे पहले दो ग्रामीणों व लावारिस गायो के पीठ पर अज्ञात लोगों ने गाली-गलौज लिखकर छोड़ दिया था।
ग्राम सभा में मुद्दा उठा गोपालपुर गांव के सरपंच हरि यादव ने बताया कि आज गांव में ग्राम सभा था और लगातार इस तरह की घटनाओं को देखते हुए ग्राम सभा में यह मुद्दा भी उठाया गया।
ग्रामीणों के साथ आपस में चर्चा किया गया। ताकि अज्ञात लोगों के बारे में जानकारी होने पर इसकी शिकायत भी की जा सके।
आज नजर नहीं आयी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बछिया आज गांव में नजर नहीं आ रही है। जबकि कल उसे गांव में देखा गया था। उनका कहना है कि हो सकता है कि कोई पुरानी रंजिश को लेकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा हो। हांलाकि ऐसी हरकत करने वालों को पता नहीं चल सका है।