रायपुर में शादी का वादा कर युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती के साथ होटल के कमरे में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी मूल रूप से मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला है। इस मामले में आजाद चौक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
भिलाई निवासी पीड़िता ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, अगस्त 2024 में उसकी मुलाकात भगवान यादव से ट्रेवलिंग के दौरान टाटीबंध चौक रायपुर में हुई थी। जिसके बाद से दोनों के बीच सामान्य बातचीत होने लगी। दोस्ती बढ़ने के बाद आरोपी भगवान यादव ने पीड़िता से शादी का वादा किया। कहा कि उसे पत्नी बनाकर रखेगा। पीड़िता को भी उस पर भरोसा हो गया।
होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म
आरोपी ने 16 सितंबर से 19 अक्टूबर के बीच पीड़िता को आजाद चौक क्षेत्र के रामसागर पारा के एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। फिर शादी करने से मुकर गया। इसके बाद पूरा मामला पुलिस थाने पहुंचा। पुलिस ने आरोपी की लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश कर गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी को रेप के मामले में जेल भेजा गया है।