रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र के बिरोदा गांव में एक भयावह घटना सामने आई है, जहां एक झोलाछाप डॉक्टर ने 10,000 रुपए के लेन-देन और ताने-तनो से तंग आकर बुजुर्ग पति-पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की पूरी जांच जारी है।
घटना मंगलवार शाम की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि बिरोदा गांव में रहने वाले भूखन ध्रुव (62) और उनकी पत्नी रुक्मणी ध्रुव (60) की हत्या कर दी गई है। दोनों की लाशें उनके घर के अंदर मिलीं, जहां पति की लाश पलंग पर और पत्नी की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी। दोनों के शरीर पर गले और सीने पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं, जो चाकू से किए गए वार के कारण हुए थे।
पुलिस ने घटनास्थल पर ACCU टीम, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, फॉरेंसिक लैब (FSL) और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने करीब 200 लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला। इस दौरान मोबाइल टावर की लोकेशन जांच से पता चला कि आरोपी डॉक्टर राकेश कुमार बारले घटना के समय वहीं मौजूद था।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह झोलाछाप डॉक्टर है और बिरोदा गांव में लगभग दो साल पहले ‘आर.के. मेडिकल’ नाम से दवा दुकान खोली थी, जहां वह दवा बेचने के साथ इलाज भी करता था। करीब एक महीने पहले रुक्मणी ध्रुव अपने हाथ के दर्द के इलाज के लिए उसके पास आई थी, लेकिन इलाज ठीक न होने के कारण दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। रुक्मणी ने डॉक्टर पर इलाज के बहाने अधिक पैसे लेने का आरोप लगाया और ताने-ताने भी दिए।
इसके अलावा डॉक्टर ने बताया कि उसने दंपती को एक जमीन के सौदे में 10,000 रुपए एडवांस भी दिए थे, जो सौदा रद्द हो गया, लेकिन पैसे वापस नहीं मिले। इसी वजह से आरोपी काफी तनाव में था। हत्या वाले दिन भी वह इलाज के लिए दंपती के घर गया था, जहां बहस के बाद उसने पहले भूखन को कमरे में लेटाया और जब पत्नी किचन से गर्म पानी लेने गई, तो आरोपी ने चाकू से पहले पति और फिर पत्नी पर हमला कर दिया।
हत्या के बाद आरोपी अपने घर कोड़ापारा (धमतरी जिले के थाना कुरूद क्षेत्र) चला गया। इस दौरान उसकी मोबाइल लोकेशन में बदलाव पुलिस के लिए अहम सुराग साबित हुआ। वारदात में इस्तेमाल चाकू, कपड़े और जूते आरोपी ने पास के नाले में फेंक दिए थे। इसके बाद वह वापस गांव आया और दवा दुकान पर इलाज करता रहा।
पुलिस ने सभी सबूतों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच में अभनपुर पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी शामिल रही। मृतक दंपती के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटियां और एक बेटा है। बेटियां शादीशुदा हैं और बेटा रायपुर में रहता है। परिवार में इस घटना से शोक की लहर है।