राजधानी रायपुर में स्कूटी सवार एक युवती से आईफोन की लूट हो गई है। युवती अपने दोस्त के साथ घर जा रही थी। इस दौरान पीछे से बाइक में सवार होकर दो लड़के आए। उन्होंने मोबाइल को झपट्टा मार कर छीन लिया। फिर कुछ ही सेकेंड में मौके से फरार हो गए।
मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। मोहित कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि वह डांस और योगा क्लास चलाता है। 18 और 19 सितंबर की दरमियानी रात 1 बजे वह अपनी दोस्त आकांक्षा को घर छोड़ने जा रहा था।
इस दौरान कुम्हार पारा रायपुरा के पास पहुंचे थे। तभी पीछे से बाइक में दो लड़के आए। उनकी स्कूटी में पीछे बैठी युवती के आईफोन 16 पर नजर पड़ी। लड़कों ने फोन पर झपट्टा मारकर छीन लिया।
पुलिस तलाश में जुटी
फोन छीन कर लड़के मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद मोहित ने डीडी नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच में जुटी है।