राजधानी की 14 साल की एक छात्रा से 11वीं में पढ़ने वाले सीनियर छात्र ने स्कूल कैंपस में दुष्कर्म किया. उसने छात्रा को धमकी दी कि अगर उसने किसी को घटना के बारे में बताया तो उसका बुरा हाल होगा. वह बदनाम हो जाएगी. छात्रा डर गई और घर चली गई. एक-दो दिन वो स्कूल गई.
इस दौरान आरोपी छात्रा को अकेले में बुलाकर फिर गलत हरकत करता था. लगातार सीनियर के टॉर्चर से छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया. वह तीन माह तक स्कूल नहीं गई. इस घटना के विरोध में शनिवार को कैंडल मार्च निकालकर जयस्तंब चौक पर मौन प्रदर्शन किया गया. साथ ही दोषी पर कड़ी कार्रवाई और स्कूल प्रशासन प्रबंधन पर FIR दर्ज करने की मांग की गई.
रायपुर SSP लाल उमेंद सिंह ने बताया कि, राजेंद्र नगर थाना में छात्रा से हुए दुष्कर्म के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है. हालांकि यह घटना कुछ दिन पहले की है. जिसमें एक डॉक्टर से काउंसिलिंग करने के बाद छात्रा के माता-पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. छात्र के खिलाफ केस दर्ज बाल सुधार गृह भेजा गया है.
इतना कहकर छात्रा के पिता सिसक-सिसककर रोने लगे. मामला है छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बच्ची से हुए रेप का। निजी स्कूल में 9वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ 11वीं कक्षा के छात्र ने ही दुष्कर्म किया. पिता का आरोप है कि, लड़के के पिता पुलिस में हैं, जिसके कारण केस कमजोर किया गया.
नाबालिग को भेजा गया बाल सुधार गृह
माामला पुलिस तक पहुंचने के बाद राजेन्द्र नगर थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया. अब नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. परिजनों का आरोप है कि, 11वीं का छात्र पिछले 2 महीनों से 14 साल की बच्ची को परेशान कर रहा था. छात्रा को डरा धमकाकर उसने शोषण किया है. बताया जा रहा है कि, छात्रा ने इसकी जानकारी टीचर को भी दी थी.
स्कूल मैनेजमेंट बोला- जांच कमेटी बनाई जाएगी
स्कूल के प्रबंधक ने कहा कि, हमें शुक्रवार को साढ़े 10 बजे पुलिस थाने से घटना की जानकारी मिली. छात्र का नंबर और पता मांगा गया था. स्कूल परिसर में हुई घटना के मामले में जब मैनेजमेंट से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि, सभी तरफ से लापरवाही हुई होगी. हम कमेटी बनाकर जांच करेंगे.
एक साल से संपर्क में था लड़का-पिता
पिता ने आगे कहा कि, बच्ची आज तक किसी से भी बात नहीं कर पा रही है. 3-4 महीने से तो बच्ची बता रही है लेकिन उससे भी पुरानी घटना होगी. क्योंकि लड़का पिछले 1-डेढ़ साल से उसके संपर्क में था. बहाने से बुला कर ले जाता था. स्कूल, क्लास रूम जहां कैमरे नहीं लगे वहां लेकर जाता था. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
पुलिस में है आरोपी का पिता, स्कूल ने भी कार्रवाई नहीं की
पिता ने कहा कि, केस को कमजोर किया गया. शाला प्रबंधन भी उन्हीं का पक्ष ले रहे हैं क्योंकि पिताजी पुलिस में है. मैं दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई चाहता हूं. गृह मंत्री से मुलाकात नहीं हो पाई. आवेदन दिए हैं, फोन में बात हुई है, आश्वासन दिए हैं, कहा कि, किसी को छोड़ा नहीं जाएगा.