रायपुर में देवर ने भाभी को बीच-सड़क चाकू से काट-डाला:200 मीटर तक दौड़ाया,गले पर वार किया;पत्नी से लड़ाई के बीच टोकने पर भड़का था

रायपुर में एक देवर ने अपनी भाभी को बीच सड़क में मार डाला। बताया जा रहा है गुरुवार की रात देवर देवरानी के बीच झगड़ा हुआ तो घर में मौजूद भाभी ने बीच में टोकते हुए देवरानी का पक्ष लिया और देवर को समझाने लगी। इस दौरान देवर ने गुस्से में किचन में रखा चाकू उठाया और हमला कर दिया।

मामला विधानसभा क्षेत्र का है। हमले में घायल भाभी बचने के लिए घर से बाहर दौड़ी। करीब 200 मीटर तक आरोपी ने अपनी भाभी को मारने के लिए दौड़ाया। सड्डू स्थित पेट्रोल पंप के पास जब वह गिरी तो देवर ने गले में चाकू से वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, घटना गुरुवार (7 अगस्त) शाम 7 बजे की है। रिंग रोड नंबर 3 स्थित एसबीआई बैंक के पास रहने वाले बंजारे परिवार में वारदात हुई। जहां कामेश्वर बंजारे किसी बात को लेकर घर में अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था।

संगीता बंजारे (35) भी वहीं सीढ़ी पर बैठी हुई थी। दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया। तभी संगीता बीच बचाव के लिए उठी और देवरानी का सपोर्ट करते हुए देवर को झगड़ा करने से मना किया, तो आरोपी भाभी से भिड़ गया। पहले उससे गाली गलौज की। फिर मारने के लिए दौड़ाया।

चाकू लगने के बाद संगीता बंजारे बीच सड़क पर गंभीर रूप से घायल पड़ी हुई थी। तब उसके बेटे ने अपने पापा को फोन लगाकर बताया कि चाचा ने मम्मी को मारा है। संगीता की पति देवेंद्र दास बंजारे ऑटो चलाता था। खबर मिलते ही वह सवारी उतारकर घर की तरफ भागा। तभी रास्ते में उसे भीड़ मिली। जहां उसकी पत्नी पड़ी हुई थी।

ऑटो चालक अपनी पत्नी को मोवा के हॉस्पिटल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद घंटे भर में ही संगीता की जान चली गई। बताया जा रहा है देवर पहले भी घरेलू मामलों को लेकर विवाद कर चुका है। घटना के बाद आरोपी खरोरा भाग गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

आज न्यायिक रिमांड पर भेजेगी पुलिस

विधानसभा थाना प्रभारी शिवेंद्र राजपूत ने बताया कि, आज शुक्रवार को पुलिस आरोपी कामेश्वर को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड में भेजेगी।

उरला में बदमाशों के हमले से मजदूर की मौत

5 अगस्त की शाम नव दुर्गा इस्पात के गेट के सामने कुछ बदमाश युवकों ने किरत साहू नाम के मजदूर की लाठी, डंडे और राड से बेदम पिटाई कर दी थी, जिसकी इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह अस्पताल में मौत हो गई।

इस घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना के समर्थकों ने फैक्ट्री और थाना का घेराव कर दिया। फिलहाल मारपीट की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस 3-4 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Advertisements