रायपुर में एक कारोबारी ने लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसके लिए उसने पूरी प्लानिंग की। अपने दोस्तों की मदद से राजस्थान से बदमाश भी बुलाए। फिर बदमाशों ने रायपुर में एक दुकानदार के सिर पर पत्थर मारकर करीब 15 लाख रुपए कैश लूट लिए।
इस मामले में क्राइम ब्रांच और आजाद चौक पुलिस ने राजस्थान से 2 बदमाशों समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो आरोपी अभी भी फरार हैं। आजाद चौक थाना प्रभारी जितेन्द्र ताम्रकार से मिली जानकारी के मुताबिक, महावीर शर्मा पिता डालचंद शर्मा (34 साल) ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी।
महावीर ने बताया कि, वह इलेक्ट्रॉनिक सामानों की होलसेल मार्केटिंग का काम करता है। 30 अप्रैल शाम करीब साढ़े 7 बजे वह स्कूटी से घर वापस लौट रहा था। एमजी रोड से होते हुए समता कॉलोनी के केदार अस्पताल के पास पहुंचा था।
मारपीट करके लूटे पैसे
इसी दौरान तीन लड़कों ने स्कूटी को रोक लिया और धक्का देकर गिरा दिया। बदमाश महावीर के पास रखे बैग को छीनने लगे। जब कारोबारी ने विरोध किया तो वह मारपीट करने लगे। उसके बाद उन्होंने पत्थर से सिर पर हमला कर दिया।
इस मारपीट में कारोबारी को हल्की-फुल्की चोटें आईं थी। वहीं, वारदात के बाद आरोपी रुपयों से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए थे। वारदात के बाद SSP डॉ लाल उम्मेद सिंह ने क्राइम ब्रांच को जांच के निर्देश दिए।
बोलने की स्टाइल से पता चला बाहरी गिरोह
इस मामले में पुलिस ने महावीर शर्मा से पूछताछ की। पता चला कि लुटेरों के बोलने का स्टाइल और भाषा राजस्थान से मिलती-जुलती थी। जांच टीम ने टेक्निकल इनपुट और शक के आधार पर राजस्थान के श्रीडूंगरगढ़ पहुंची। वहां से एक आरोपी राकेश भार्गव उर्फ कालू को पकड़ा। पुलिस की सख़्ती से पूछताछ में पूरी घटना और प्लान का जिक्र कर दिया।
रायपुर का कारोबारी घटना का मास्टरमाइंड
पुलिस ने बताया कि, इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड रायपुर के गुरुनानक चौक का एक व्यापारी भवानी शंकर सारस्वत है। वह जानता था कि महावीर के पास नगद रुपए रहते हैं। लालच में आकर उसने वारदात की प्लानिंग की।
इसके लिए अंबिकापुर के 2 अन्य व्यापारी रवि शर्मा और भवानी शंकर उर्फ लालजी से बातचीत की। तीनों ने डूंगरगढ़ (राजस्थान) के योगेश नाम के व्यक्ति से संपर्क किया।
योगेश ने राकेश भार्गव, गुणानंद प्रजापति और रामलाल को श्रीडूंगरगढ़ से रायपुर भेजा। उन्हें वादा किया गया की लूट का एक हिस्सा उन्हें दिया जाएगा।
आरोपियों ने कैश के साथ एक्टिवा गाड़ी भी लूट ली। गाड़ी को कुछ दूरी पर छोड़कर वह भाटापारा फरार हो गए। वहां से वह राजस्थान निकल गए।
कैश समेत 17 लाख का माल बरामद
इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की रकम 15 लाख रुपए, 1 दोपहिया वाहन, 6 मोबाइल समेत करीब 17 लाख का माल जब्त किया गया है। इसमें आरोपी योगेश और रामलाल फरार हैं, जिन्हें पुलिस तलाश रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
भवानी शंकर सारस्वत पिता राजेंद्र कुमार उम्र 24 साल निवासी ग्राम श्रीडूंगरगढ़ रूपादेवी स्कूल के पीछे थाना डूंगरगढ़ बीकानेर राजस्थान। हाल पता- बालाजी इलेक्ट्रिकल गुरुनानक चौक के पास रायपुर। (साजिश का मास्टरमाइंड)
भवानी शंकर सारस्वत उर्फ लालजी पिता हरिदत्त जी उम्र 29 साल निवासी लूणकरणसर उमानाबास शासकीय स्कूल के सामने थाना लूणकरणसर जिला बीकानेर राजस्थान हाल पता 307, 310 डीडी होम्स गोवर्धनपुर, अंबिकापुर।
रवि शर्मा पिता शिवरतन शर्मा उम्र 21 साल निवासी थाना श्रीडूंगरगढ़ जिला बीकानेर राजस्थान। हाल पता 307 डीडी होम्स, अंबिकापुर।
गुनानंद प्रजापति पिता गिरधारी लाल प्रजापति उम्र 25 साल निवासी थाना श्रीडूंगरगढ़, जिला बीकानेर, राजस्थान।
राकेश भार्गव उर्फ कालू पिता ओमप्रकाश भार्गव उम्र 25 साल निवासी श्रीडूंगरगढ़ आड़सरवास वार्ड नं. 33 पानी टंकी के पास थाना श्रीडूंगरगढ़, जिला बीकानेर, राजस्थान।