रायपुर में एक पति ने पत्नी का डंडे से सिर फोड़ दिया है। पति अपनी पत्नी के कैरेक्टर पर शक करता था। इसे लेकर आए दिन घर पर झगड़ा भी होता था। वारदात के बाद जख्मी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है। यह पूरा मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
अभनपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जगदीश सोनवानी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी टीकमचंद चतुर्वेदी के साथ हुई है। दोनों का एक 14 साल का बेटा भी है।
कैरेक्टर पर शक को लेकर मारपीट
टीकम चंद पत्नी के कैरेक्टर को लेकर शक करता है। इसी बात पर आए दिन गाली-गलौज करके मारपीट करता है। 16 मई की सुबह आरोपी ने अपनी पत्नी के सिर पर डंडे से हमला कर दिया।
लहूलुहान होकर जमीन पर गिरी
इस घटना के बाद महिला लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में जगदीश की शिकायत के बाद पुलिस ने दामाद टीकम चंद के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। मामले में आगे की जांच पड़ताल जारी है।