Left Banner
Right Banner

राजस्थान में रावण के कपड़े पर बवाल, कमेटी ने पहना दिया फटा-पुराना ड्रेस; विरोध पर पहनाए साफ-सुथरे

राजस्थान के राजसमंद जिले के राजनगर में दशहरे से पहले रावण के पुतले को पहनाए गए फटे-पुराने कपड़े अब विवाद शुरू हो गया. राजसमंद के राजनगर में व्यापारियों ने इस मामले पर कड़ा विरोध दर्ज कराया और रावण के पुतले को इस तरह अपमानजनक रूप से सजाने पर नाराजगी जताई. विरोध के बाद आयुक्त ब्रजेश राय ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पुतले को दोबारा नए सिरे से तैयार करवाया. अब रावण को नए और साफ-सुथरे कपड़े पहनाए गए हैं. जिससे व्यापारियों में संतोष देखा गया.

जानकारी के मुताबिक, राजसमंद के कांकरोली में 51 फीट, जबकि धोइंदा और राजनगर में 35-35 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. इन सभी आयोजनों की जिम्मेदारी राजसमंद नगर परिषद के पास है. नगर परिषद आयुक्त ब्रजेश राय ने कहा कि रावण को फटे पुराने कपड़े पहनाने के मामले में ठेकेदार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

व्यापारियों ने जताई थी नाराजगी

एक ओर देशभर के अलग-अलग शहरों में रावण दहन के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. वहीं राजसमंद में रावण को फटे-पुराने कपड़े पहनाने का मामला सामने आने पर राजनगर के व्यापारियों ने इसका विरोध किया था. जिसके बाद मामला में पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया. हालांकि समय रहते कार्रवाई होने से लोगों को शांत कराया जा सका.

तुरंत एक्शन के बाद शांत हुए लोग

नगर परिषद आयुक्त ब्रजेश राय ने व्यापारियों के विरोध पर संज्ञान लेते हुए मेला परिसर पहुंचे और तुरंत एक्शन की बात कही. जिसके बाद रावण को नए कपड़े पहनाए गए. व्यापरियों ने कहा कि नगर परिषद के आयुक्त ने लापरवाही करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा कि रावण के पुतले को फटे-पुराने कपड़े पहनाना अपमान करने जैसा है.

जिले के अलग-अलग शहरों में रावण का पुतला दहन के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. रावण दहन देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं. हालांकि कुछ इलाकों में भारी बारिश ने लोगों के उत्साह को कम किया है.

Advertisements
Advertisement