राजगढ़ में बेटी ने निभाया बेटे का फ़र्ज़,पिता को कांधा भी दिया और मुखाग्नि भी

मध्यप्रदेश : राजगढ़ जिले में एक बेटी ने अपने पिता की अंतिम यात्रा को सिर्फ कांधा ही नहीं बल्कि मुखाग्नि देकर एक बेटे के बराबर फ़र्ज़ अदा किया है,जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला शनिवार को राजगढ़ जिले के जीरापुर नगर का बताया जा रहा है,जहां फलोदी कॉलोनी में निवास करने वाले 55 वर्षीय रामचंद्र उर्फ रामु जमीदार का निधन लंबी बीमारी के चलते हो गया,उनकी दो बेटियां है भक्ति और भावना जिसमें से बड़ी बेटी भक्ति का विवाह होने के बाद भावना ही अपने पिता की देखरेख किया करती थी.

बताया जा रहा है कि पिछले दो वर्षों से लंबी बीमारी से जंग लड़ रहे रामचंद्र कई जगह इलाज कराने के पश्चात भी शनिवार को जिंदगी की जंग हार गए और उनका देहान्त हो गया,मौके पर इकट्ठा हुए रिश्तेदार और पड़ोसियों में ये चर्चा होने लगी कि मृतक को अग्नि कौन देगा,लेकिन इसके पूर्व ही उनकी छोटी बेटी भावना ने ये स्पष्ट कर दिया कि,वह अपने पिता का अंतिम संस्कार करेगी.

उनकी अंतिम यात्रा जब घर से उठी तो उनकी बेटी भावना एक बेटे का फ़र्ज़ अदा करते हुए उनकी अंतिम यात्रा के आगे आगे चल रही थी और सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उसने अपने पिता को कांधा भी दिया और श्मशान पहुंचने पर मृतक को मुखाग्नि भी दी.

भावना के वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही पोस्ट होने लगे तो लोगों की भी प्रतिक्रिया सामने आने लगी और बेटे का फ़र्ज़ अदा करने वाली इस बेटी की हर जगह प्रशंसा हो रही है,क्योंकि बेटी ने अपने पिता के अंतिम समय तक उस फ़र्ज़ को निभाया है जो बेटे पूरा करते है.

Advertisements
Advertisement