राजगढ़ में चाकू से ताबड़तोड़ हमला, युवक की हत्या – दो नाबालिग गिरफ्तार , 8 अब भी फरार

राजगढ़ : जिले के सारंगपुर थाना क्षेत्र स्थित कीड़ी रोड पर बीते दिनों दो समुदायों के बीच हुई आपसी रंजिश में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया था. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आसपास के 3-4 थानों से अतिरिक्त बल बुलाया और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी.

Advertisement

घटना के संबंध में फरियादी अरबाज पिता आरिफ शाह की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 144/25 धारा 103(1), 109, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. इस गंभीर घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने हत्या के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा एवं एसडीओपी अरविंद्र सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया ने आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया. जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, बीडीआर और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से आरोपियों की पहचान की. साथ ही मुखबिरों की सहायता से उनकी लोकेशन की जानकारी जुटाई गई.

मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो बाल अपचारियों को जालपा माता की पहाड़ी के पास संदिग्ध स्थिति में पकड़ा और उन्हें अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. वहीं, इस मामले में करीब 8 अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया के साथ उप निरीक्षक गूंजा जमीदार, विकास राठौर, सहायक उप निरीक्षक आनंदीलाल भिलाला, प्रधान आरक्षक कमल, नवीन, श्याम, अतुल, मिथुन और शशांक यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही. पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements