राजगढ़। दुनिया भर में ईद मिलादुन्नबी का पर्व मुस्लिम धर्म का अनुसरण करने वाले लोगो के द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है,इस दिन को पूरे आलम के लिए रहमत बनाकर दुनिया में भेजे गए पैगंबर साहब के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है,और इस दिन मुस्लिम धर्मवालंबी विभिन्न धार्मिक आयोजन के माध्यम से पैगम्बर साहब की सीरत बयान करते है। और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने के की शपथ लेते है।
उसी क्रम में राजगढ़ जिले में भी ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम धर्म के लोगो के द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे इस्लामिक माह रबीउल अव्वल की 12 तारीख लगते ही देर रात शहर की मदीना मस्ज़िद में जलसे का आयोजन किया गया,जिसमे छोटे छोटे बच्चो के द्वारा पैगंबर साहब और इस्लाम धर्म के बारे में जानकारी साझा की गई।इसके अतिरिक्त जलसे में मौजूद उलेमाओ ने पैगंबर साहब की शान में अशाआर और नात की पेशकश की।जलसे के अंत में तमाम बच्चो की हौसला अफजाई के लिए स्थानीय लोगो की तरफ से सभी मासूम बच्चो को उपहार भेंट किए गए।
वही सोमवार की सुबह 9 बजे से ही जिले के अलग अलग क्षेत्र में अंजुमन कमेटी की जानिब से जुलूस का आयोजन किया गया,जिसमे डीजे पर बज रही नात को सुनते हुए मुस्लिम धर्मावलंबी पीछे पीछे खामोशी के साथ चल रहे थे।उसी क्रम में राजगढ़ शहर के राजमहल प्रांगण से अंजुमन इस्लाम कमेटी के द्वारा विशेष जुलूस का आयोजन किया गया,जिसमे शहर के मुस्लिम युवा,बुजुर्ग और बच्चे अधिक संख्या में शामिल हुए,वही उक्त जुलूस शहर के मुख्य बाजार से होता हुआ राजगढ़ शहर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दरगाह प्रांगण में पहुंचा,जहां चादर पेश करने के पश्चात उक्त जुलूस का समापन किया गया।