Vayam Bharat

राजनांदगांव में सरकारी विभागों पर 20 करोड़ का बिजली बिल बकाया, निगम सबसे बड़े डिफॉल्टर

राजनांदगांव : के लगभग 53 विभागों में बिजली बिल बकाया होने के कारण विद्युत विभाग को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.लगभग 20 करोड रुपए की राशि बकाया है जिसका भुगतान विभिन्न विभागों के द्वारा नहीं किया गया है.

Advertisement

जिसमें नगर निगम का सबसे अधिक 10 करोड रुपए की बिजली बिल का भुगतान बाकी है.इसके साथ ही अन्य विभागों का भी बिजली बिल बकाया है.

राजनांदगांव जिले में सरकारी विभाग में 20 करोड़ 23 लाख रुपए से अधिक की बिजली बिल का बकाया है.जिसका भुगतान सरकारी विभागों के द्वारा अभी तक बिजली विभाग को नहीं किया गया है.करोड़ों रुपए की बिजली बिल का भुगतान बाकी होने से विद्युत विभाग की परेशानी बढ़ गई है.

वही संबंध में विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता आरके गोस्वामी ने बताया कि लगभग 53 विभागों को नोटिस जारी किया गया है,जिसमें सबसे अधिक बकाया नगर निगम का है इसके बाद ग्राम पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग है.सभी को 15 दिनों की नोटिस बकाया राशि के भुगतान के लिए दी जा रही है.

और व्यक्तिगत रूप से उनसे मुलाकात कर निवेदन भी किया जा रहा है कि जल्द से जल्द इस राशि का भुगतान कर दिया जाए लगभग 53 विभागों में 20 करोड़ 23 लाख रुपए से अधिक की बकाया राशि है जिसका भुगतान इन विभागों के द्वारा किया जाना है.

 

Advertisements