रीवा जिले के जवा से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां अज्ञात कारणों के चलते 10वीं की छात्रा रंजना सोनकर ने आत्मघाती कदम उठाया. घटना ग्राम पंचायत कुश मैदा की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने चिल्ला मार्ग पर जाम लगा दिया. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि घटना से एक दिन पहले पुलिस ने कुछ छात्रों को थाने बुलाकर उनसे पूछताछ की थी.
दरअसल, होली के दौरान कुछ छात्रों को पुलिस द्वारा थाने बुलाया गया था, जहां कथित रूप से उन्हें अपमानित किया गया. परिजनों का दावा है कि इसी अपमान के चलते रंजना ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया.
फिलहाल, पुलिस ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है. हालांकि, परिजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं.
हालांकि यह पूरा खुलासा पुलिस जांच के बाद ही निकल कर सामने आ पाएगा कि आखिर क्या वजह थी कि रंजना ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया है. मगर रंजना के परिजनों का आरोप है की होली के कुछ दिन पहले ही स्कूल से कई छात्रों को बुलाकर पुलिस के द्वारा उन्हें अपमानित किया गया था उसी की वजह से रंजना ने यह आत्मघाती कदम उठाया है.