रीवा में युवक ने फॉर्च्यूनर की छत पर चढ़कर नोट उड़ाए, वीडियो हुआ वायरल

रीवा :  जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है जहां शादी समारोह में शामिल होने जा रहे हैं. युवकों ने फॉर्च्यूनर वाहन की छत पर चढ़कर सड़कों पर नोटों की बौछार कर दी है. शायद उन्हें यह नहीं पता था कि उनकी यह करतूत पीछे से आ रहे फोर व्हीलर वाहन में मोबाइल के कमरे में कैद की जा रही है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है. जहां पुलिस ने संज्ञान में ले लिया है और गाड़ी नंबर के आधार पर आगे की कार्यवाही कर रही है.

Advertisement

रीवा के त्योंथर क्षेत्र में टमस नदी पर बने राजापुर पुल पर एक फॉर्च्यूनर गाड़ी की छत पर सवार युवक का नोट उड़ाते हुए वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में देखा गया कि युवक हूटर बजाते हुए नोटों की गड्डियां हवा में उछाल रहा है.

 

शादी समारोह में जा रहा था युवक

गाड़ी के पीछे वाले कांच पर वैवाहिक कार्यक्रम का स्टिकर चिपका हुआ था. अनुमान है कि युवक शराब के नशे में शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था.

यह वीडियो फॉर्च्यूनर के पीछे चल रहे एक वाहन के ड्राइवर ने रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है. जिसका वीडियो आज वायरल हुआ है.

पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी. युवकों की पहचान और फॉर्च्यूनर के मालिक का पता लगाने के लिए जांच चल रही है. गाड़ी नंबर के आधार पर शरारती तत्वों की तलाश जारी है.

 

Advertisements