रीवा में पति के अवैध संबंधों के शक में की मासूम की हत्या: मां ही निकली कातिल, बच्चे की मौत को बताया था बीमारी

रीवा: दो साल पहले जिले के मनगवां थाना क्षेत्र में एक ढाई साल के मासूम की संदिग्ध मौत के मामले का चौंकाने वाला सच अब सामने आया है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि मासूम की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी अपनी मां ने ही की थी। यह खौफनाक सच्चाई सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

Advertisement

रीवा एएसपी के अनुसार, महिला को शक था कि उसके पति के किसी अन्य महिला से संबंध हैं और वह उसके बच्चे को बेवजह पाल रही है। इसी संदेह और मानसिक तनाव में आकर उसने अपने ही बेटे की नाक और गला दबाकर हत्या कर दी। यह मामला दो साल से रहस्य बना हुआ था।

Ads

घटना के समय महिला ने परिजनों से कहा था कि बच्चा अचानक दूध पीना और बोलना बंद कर चुका था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने उस पर भरोसा कर अंतिम संस्कार कर दिया था। लेकिन बच्चे के पिता को इस कहानी पर शक बना रहा। मासूम की मौत के बाद से ही पिता लगातार पत्नी से सच्चाई जानने की कोशिश कर रहा था।

कई बार पूछताछ के बाद आखिरकार महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पति ने यह पूरी बातचीत रिकॉर्ड कर पुलिस को सौंप दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की परतें खोलीं और दो साल पुरानी इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाया। एएसपी रीवा ने बताया कि आरोपी महिला मानसिक रूप से पति के व्यवहार से परेशान थी और उसी के चलते उसने ऐसा अमानवीय कदम उठाया। पुलिस अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ा रही है।

Advertisements