रीवा में जीजा ने लूटी साली की आबरू, फिर जान से मारने की दी धमकी, कार्रवाई में जुटी पुलिस

रीवा : मध्यप्रदेश के रीवा जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां जीजा ने अपनी ही  साली  के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी  को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपी की पत्नी ने अपने पति को निर्दोष बताते हुए साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया है.

क्या है पूरा मामला

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. जहां पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका जीजा कई महीनों से उसके साथ गलत हरकतें कर रहा था. आरोपी ने मौका देखकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.

 

लड़की के परिजनों ने की थी गुमशुदगी की शिकायत

इस मामले में युवती के परिजनों ने पहले  थाने में लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने जब लड़की को बरामद किया तो उसने अपने बयान में बताया कि उसका जीजा उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और जबरदस्ती दुष्कर्म किया.

आरोपी ने बनाया था अश्लील वीडियो

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसका वीडियो भी बना लिया था और उसे वायरल करने की धमकी देकर अपने पास बुलाता था.

 

आरोपी की पत्नी ने पति को बताया निर्दोष

आरोपी की पत्नी ने अपने पति को निर्दोष बताया है. पत्नी का कहना है कि उसका पति लंबे समय से बाहर रहता था और उसे साजिश के तहत फंसाया गया है.

पुलिस ने किया आरोपी गिरफ्तार

सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि आरोपी को विश्वविद्यालय क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही आरोपी के मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है ताकि  सच्चाई सामने आ सके.

Advertisements
Advertisement