रीवा: रीवा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के सब-इंस्पेक्टर ने दो युवकों को पीछे से कॉलर पकड़कर प्लेटफॉर्म पर ही बुरी तरह पीटा। दोनों की लात-घूंसों से जमकर पिटाई की गई, यह घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो वायरल होते ही यात्रियों के बीच जीआरपी के खिलाफ गुस्सा फैल गया। हालांकि, जीआरपी द्वारा दी गई सफाई के बाद मामला कुछ और ही सामने आया.
यात्रियों को जबरन ऑटो में बैठाने की कोशिश
यह घटना शुक्रवार सुबह 8 बजे की है, जब भोपाल से चलकर रेवांचल एक्सप्रेस रीवा रेलवे स्टेशन पहुंची, उस समय ऑटो चालक सवारी लेने के लिए प्लेटफॉर्म तक घुस आए और यात्रियों को जबरन पकड़कर स्टेशन के बाहर ले जाकर अपने ऑटो में बैठाने लगे.
यात्रियों की इस हरकत की शिकायत जीआरपी थाना पुलिस से की गई, शिकायत मिलते ही जीआरपी के सब-इंस्पेक्टर आर.एस. ठक्कर मौके पर पहुंचे और दो ऑटो चालकों को पकड़ लिया। इसके बाद उनकी प्लेटफॉर्म पर ही पिटाई की और उन्हें थाने ले जाकर कानूनी कार्रवाई करते हुए लॉकअप में बंद कर दिया.
इस घटना ने रेलवे स्टेशन पर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। जीआरपी का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऐसी सख्ती जरूरी थी, जबकि कुछ यात्रियों ने पुलिस के इस रवैये को अनुचित बताया.