रीवा में युवती का शव सड़क पर रखकर परिजनों ने किया जाम, हत्या का लगाया आरोप, जानें पूरा मामला

रीवा में एक दिन पूर्व मिली युवती के शव को परिजनों ने आज सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. उसका शव पेड़ से लटका मिला, जिस पर पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई, लेकिन परिजनों ने हत्या का सनसनीखेज आरोप लगाकर सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने पर चोरहटा पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंच कर मुआयना किया. आश्वासन देकर जाम खुलवाया गया.

Advertisement

 

बताया गया है कि युवती का शव रखकर परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. 22 वर्षीय युवती निवासी उमरी थाना चोरहटा की चार दिन से लापता थी, जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे. एक दिन पूर्व उसका शव बैजनाथ गांव में पेड़ से लटका मिला.

पुलिस ने युवती की पहचान कर परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने आज युवती का शव सड़क पर रखकर उमरी गांव के पास जाम लगा दिया, जिससे हाईवे पर भीषण जाम लग गया. बताया जाता है कि जाम की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण किया.

 

परिजनों से जब उनकी मांगों के बारे में बात की गई तो उन्होंने एक युवक पर युवती की हत्या का आरोप लगाया, जिससे युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती की मौत के बाद युवक फरार हो गया। पुलिस ने परिजनों को निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम खुल सका.

परिजन युवती के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए. परिजनों ने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि युवक ने उसकी हत्या कर शव को लटका दिया है, जिसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. परिजनों के आंदोलन के कारण आज पूरे दिन हाईवे पर जाम लग गया. इस समय हाईवे से कुंभ यात्रियों के काफी वाहन गुजरते हैं, जिससे जाम के कारण 6 किलोमीटर तक यातायात बाधित रहा और पूरे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. सड़क पर दोनों तरफ यातायात रुक गया था और सैकड़ों कुंभ तीर्थयात्री जाम में फंस गए, जिससे यातायात बाधित हो गया.

Advertisements