सहारनपुर में दलित दूल्हे की घुड़चढ़ी रोकी, बारात का रास्ता किया बंद; 5 थानों की पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाला

सहारनपुर: जिले में एक खास समुदाय के दबंगों की दबंगई देखने को मिली है. आरोप है कि विशेष समुदाय के लोगों ने दलित युवक की बारात निकालने का विरोध किया और दूल्हे की घुड़चढ़ी होने से रोक दिया. बाराती और घराती घुड़चढ़ी निकालने पर अड़े रहे तो दबंगों ने बारात का रास्ता ही बंद कर दिया.

Advertisement

विवाद इतना बढ़ गया कि 5 थानों की पुलिस फोर्स को मोर्चा संभालना पड़ा. पुलिस-प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद विशेष समुदाय को समझाकर शांत किया और दलित दूल्हे की बारात सकुशल निकलवाई. इस बीच, दलित युवक की घुड़चढ़ी रोकने की सूचना मिलते ही हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता भी पहुंच गए. इस दौरान गांव छावनी तब्दील रहा.

जानकारी के मुताबिक, थाना चिलकाना इलाके के गांव टोडरपुर में गुरुवार को थाना बेहट इलाके के गांव गंदेवड़ निवासी राजकुमार के बेटे संदीप कुमार की बारात आई थी. राजेंद्र की बेटी भारती की शादी में आए बाराती और घराती शादी की रस्मों के साथ दावत खाने में मशगूल थे. दोपहर करीब 3 बजे दूल्हा बने संदीप की घुड़चढ़ी होने की तैयारी चल रही थी. डीजे पर बाराती डांस कर रहे थे. इसी बीच, विशेष समुदाय के लोगों ने दूल्हे की घुड़चढ़ी निकलने से रोक दिया. जिस रास्ते से घुड़चढ़ी निकलनी थी, उस रास्ते को भीड़ इकट्ठी कर बंद कर दिया. दलित समाज के जिम्मेदार लोगों ने रास्ता खोलने का आग्रह, लेकिन दबंगों ने घुड़चढ़ी निकलने पर धमकियां देनी शुरू कर दी.

वहीं, दलित युवक की घुड़चढ़ी रोके जाने की सूचना पर बजरंग दल कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए. इसके बाद बारातियों और घरातियों ने दबंगों की दबंगई का विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख कई थानों की पुलिस फोर्स गांव पहुंच गई. कई घंटों तक गांव में हंगामे का माहौल बना रहा. बाराती और घराती डरे हुए थे. पुलिस फोर्स ने दबंगों को समझा बुझाकर घुड़चढ़ी का रास्ता खुलवाया.

इसके बाद पुलिस फ़ोर्स की मौजूदगी में दलित युवक की बारात और घुड़चढ़ी निकाली गई. इस पूरे घटनाक्रम पर बजरंग दल पदाधिकारी हरीश कौशिक ने बताया कि टोडरपुर गांव में अनुसूचित जाति के युवक की बारात निकलने का मुस्लिम समाज के द्वारा विरोध किया गया. बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में बारात को एक निश्चित रूट से सकुशल निकलवाया गया. एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा बरात रोके जाने की सूचना मिली थी. सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर कई थानों की पुलिस भेजी गई. बाद में दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत किया और घुड़चढ़ी निकलवाई गई.

Advertisements