सहारनपुर में अभिनेत्री उर्मिला के घर का ताला तोड़कर महिलाओं ने किया कब्जा, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Uttar Pradesh: मामला जनपद सहारनपुर का है, जहाँ एक बार फिर अभिनेत्री उर्मिला और हरिद्वार से बीजेपी विधायक सुरेश राठौड़ से जुड़ा विवाद नया मोड़ लेता नजर आया. उत्तराखंड और मुंबई से आई कुछ महिलाओं ने अभिनेत्री उर्मिला के सहारनपुर स्थित घर पर कब्जा कर लिया. आरोप है कि कल देर शाम ये महिलाएं उर्मिला के घर का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गईं.

Advertisement1

कई साल पहले 10 लाख रुपये उधार लिए थे

इन महिलाओं में से एक मुंबई निवासी महिला ने आरोप लगाया कि अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने उससे कई साल पहले 10 लाख रुपये उधार लिए थे, जो अब वह लौटाने से इंकार कर रही हैं. इसी मामले में उत्तराखंड से पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौर की इस महिला से फोन पर बातचीत हुई, जिसके बाद दोनों महिलाएं सहारनपुर पहुंचीं और उर्मिला के घर का ताला तोड़कर अंदर घुस गईं. आरती गौर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उर्मिला सनावर उन्हें कई सालों से प्रताड़ित कर रही हैं. वह सोशल मीडिया पर आरती गौर के खिलाफ गाली-गलौज और अभद्र टिप्पणियां करती हैं. इससे परेशान होकर आरती गौर उर्मिला के घर पहुंचीं.

उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक उर्मिला सहारनपुर आकर सार्वजनिक रूप से और लिखित रूप में माफी नहीं मांगती, वह वहां से नहीं हटेंगी. मुंबई से आई महिला ने भी यही कहा कि जब तक उन्हें उनका पैसा वापस नहीं मिलता और माफी नहीं मांगी जाती, वे उर्मिला के घर से नहीं जाएंगी. उर्मिला खुद को सुरेश राठौड़ की पत्नी भी बताती हैं. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने उन्हें थाना सदर बाजार ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है. एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement