बिहार समस्तीपुर से पंकज बाबा की रिपोर्ट: जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहिउद्दीनपुर गांव में रविवार की देर रात आपसी घरेलू विवाद के दौरान एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर किया हत्या.वहीं पत्नी की शव को घर में ही दफना दिया.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया है कि आरोपी पलटन राम शाम को अपनी पत्नी सीमा देवी और बच्चों के साथ नागरबस्ती में आयोजित कृष्णाष्टमी मेला देखने गया था. घर लौटने के बाद पति-पत्नी में खूब विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने पत्नी की हत्या कर दी फिर उसने शव को घर में गड्ढा खोदकर दफनाया और ऊपर खाट रखकर उसी पर सो गया.
आज सोमवार को उसने पत्नी के फरार हो जाने की झूठी बात कहकर खुद भी गांव से फरार हो गया. संदेह होने पर ग्रामीणों ने घर की तलाशी ली तो खाट के नीचे मिट्टी खोदने पर उक्त महिला का शव बरामद हुआ.
वहीं इस घटना की सूचना पर सदर डीएसपी-2 संजय कुमार तथा थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू की.
फिलहाल आरोपी पति घर छोड़कर फरार है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया.