समस्तीपुर से 3194 लीटर विदेशी शराब के साथ 2 गाड़ियों को उत्पाद पुलिस ने किया जब्त, कारोबारी फरार!

बिहार समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत आज शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त किया  है. बताया गया हैं कि गुप्त सूचना पर की गई इस छापेमारी में स्टेशन के पास स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री के नजदीक एक हाइवा ट्रक और एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई. बरामद की गई शराब की मात्रा 3194.410 लीटर बताई गयी है.

Advertisement1

वहीं पुलिस छापेमारी के दौरान एक हाइवा ट्रक और पिकअप गाड़ी को भी जब्त किया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक से पिकअप पर शराब की खेप उतारी जा रही थी. वहीं उत्पाद विभाग के पुलिस द्वारा की जाने वाली छापेमारी की भनक लगते ही शराब कारोबारी एवं दोनों गाड़ियों के ड्राइवर मौके से फरार होने मे रहा सफल. वहीं उत्पाद पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेते हुए जब्त शराब को लेकर थाना पहुंचे.

वहीं इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार ने बतायाहै कि शराब कारोबारियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जब्त शराब और वाहनों को थाने लाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement