संभल में बुजुर्ग मुस्लिम को Waqf Bill का समर्थन करना पड़ा भारी, मस्जिद से निकलते ही दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटा

यूपी के संभल में मस्जिद से नमाज पढ़कर निकले बीजेपी समर्थक मुस्लिम बुजुर्ग के साथ मारपीट की गई. इस मारपीट में बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि पीड़ित ने वक्फ बिल के समर्थन में बयान दिया था, जिसके चलते स्थानीय दबंगों ने लाठी डंडों से उनकी पिटाई कर दी. इतना ही दबंगों ने चेतावनी भी दी कि वक्फ संशोधन बिल को गलत कहा जाए, सही नहीं. फिलहाल, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों पर एक्शन लिया है.

Advertisement

आपको बता दें कि घायल बुजुर्ग के साले यूपी अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रह चुके हैं. साले के द्वारा सोशल मीडिया पर वक्फ बिल के समर्थन में पोस्ट करने से दबंगों ने बुजुर्ग से आपत्ति जताई थी. लेकिन बुजुर्ग ने भी बिल का समर्थन कर दिया, जिससे गुस्साए लोगों ने बुजुर्ग को लाठी डंडों से पीट कर घायल कर दिया. घायल बुजुर्ग की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट की घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, उत्तरप्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशफाक सैफी के बहनोई बीजेपी समर्थक जाहिद सैफी संभल जिले के गुन्नौर कोतवाली इलाके के रहने वाले हैं. जाहिद सैफी गुरुवार शाम 4:00 बजे कस्बे की ही अबू बकर मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे. जाहिद सैफी का आरोप है कि जब वह नमाज पढ़कर मस्जिद से बाहर निकले तो वक्फ संशोधन बिल को लेकर लोगों संग चर्चा कर रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने इस बिल को गलत बताया लेकिन जाहिद सैफी ने उनकी बात को काटते हुए वक्फ संशोधन बिल को सही बताते हुए उसका समर्थन किया.

आरोप है कि इसी के बाद मौके पर खड़े हुए रिजवान, नौशाद और शोएब सहित एक दर्जन लोगों ने जाहिद सैफी पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. धारदार हथियार से भी अटैक किया. इस घटना में जाहिद सैफी बुरी तरह घायल हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.

घायल बुजुर्ग के मुताबिक, कुछ लोग घायल हालत में उनको लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. मामला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया तो सीओ दीपक तिवारी ने तुरंत ही थाना पुलिस को मौके पर भेजकर जांच पड़ताल कराई, लेकिन आरोपी तब तक फरार हो चुके थे. ऐसे में पुलिस ने घायल बुजुर्ग को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा. बाद में गुन्नौर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

जाहिद सैफी ने कहा कि जिस समय मैं नमाज पढ़कर निकल रहा था तो मेरे साथ बदतमीजी की गई और मुझसे कहा गया कि तुम मुसलमान नहीं बल्कि हिंदू हो चुके हो. लेकिन हमें वक्फ बिल पास होने की बहुत खुशी है. जो माफिया हैं और जो लोग वक्फ बोर्ड को खा रहे हैं उनको इस बिल से परेशानी होगी. वक्फ कानून बनने के बाद गरीब मुसलमान लोगों को उनका हक मिलेगा.

Advertisements