सतना में मां ने जुड़वा बच्चों को अस्पताल में छोड़ दिया, दोनों की मौत

मध्य प्रदेश के सतना जिले के जिला अस्पताल में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने दो जुड़वा नवजात शिशुओं को जन्म दिया और उन्हें नवजात गहन चिकित्सा इकाई (SNCU) में भर्ती कराया। लेकिन महिला अस्पताल से बिना किसी सूचना के भाग गई और 12 दिन बाद जब तक पुलिस ने उसे ढूंढा, दोनों नवजात शिशुओं की इलाज के दौरान मौत हो चुकी थी।

Advertisement

जुड़वा शिशुओं की हालत गंभीर थी

आंचल शुक्ला नाम की महिला ने 9 जुलाई को जिला अस्पताल में दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। दोनों बच्चों की तबियत गंभीर होने के कारण उन्हें तुरंत SNCU वार्ड में भर्ती कराया गया। हालांकि कुछ ही समय बाद आंचल अस्पताल से लापता हो गई और उसकी खोज शुरू हो गई।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

अस्पताल प्रबंधन ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जांच में पता चला कि आंचल मैहर जिले के रामनगर कस्बे के ककड़ा गांव की निवासी है। 12 दिनों तक पुलिस ने उसकी तलाश की, तब तक दोनों नवजात शिशुओं की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शिशुओं के शव उनके परिजनों को सौंप दिए हैं।

मां के अस्पताल छोड़कर भागने की वजह पता करने में जुटी पुलिस

कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर क्यों आंचल ने अपने दोनों नवजात शिशुओं को अकेले अस्पताल में छोड़ कर भागने का फैसला किया। यह मामला समाज में चिंता का विषय बना हुआ है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Advertisements