MP के शहडोल में देश की सेवा में जुटे जवान का घर लुटा, 16 घंटे तक नहीं पहुंची पुलिस, पत्नी बोली – हमारे साथ…

देश की सेवा में डटे एक आर्मी मैन का परिवार उस वक्त खुद को असहाय महसूस करता नजर आया, जब उनके घर में दिनदहाड़े चोरी हो गई और सूचना देने के बाद भी पुलिस 16 घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची। यह मामला शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के बिछाया गांव का है।

Advertisement1

चोरी की शिकार हुईं महिला शकुंतला सिंह (बेबी) ने बताया कि उनके पति भारतीय सेना में हैं और वर्तमान में ड्यूटी पर तैनात हैं। बुधवार सुबह करीब 11 बजे वह अपने बेटे के साथ खेत में रोपा लगवाने गई थीं। शाम 6 बजे जब वह घर लौटीं तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ जमीन पर पड़ा है और घर के भीतर सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी के ताले भी तोड़े गए थे।

महिला के अनुसार घर से नगद 25,000 रुपये और करीब तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो चुके हैं। उन्होंने तत्काल पड़ोसियों को जानकारी दी और उसी रात 8 बजे अमलाई थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने महिला से आवेदन में शिकायत लेकर आश्वासन दिया कि वे मौके पर पहुंचेंगे, लेकिन गुरुवार दोपहर 12 बजे तक भी कोई पुलिसकर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा था। इससे आहत महिला ने कहा, “मेरे पति देश की रक्षा कर रहे हैं और उनके घर में इस तरह चोरी हो गई, फिर भी पुलिस नहीं आई। अगर हमारे साथ ऐसा हुआ तो आम आदमी की क्या हालत होती होगी?”

महिला का कहना है कि अब तक FIR दर्ज नहीं की गई है, न ही किसी अधिकारी ने गंभीरता दिखाई। इस लापरवाही पर जब अमलाई थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि हम फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट का इंतजार कर रहे थे, अब टीम पहुंच चुकी है और जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।

 

Advertisements
Advertisement