उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कांट नगर पंचायत के अध्यक्ष के बेटे ने अवैध संबंधों के चलते पत्नी को गोली मार दी. गोली मारने के बाद आरोपी सीधे थाने पहुंचा और घटना के बारे में खुद पुलिस को जानकारी दी. सूचना के बाद पुलिस नर्सरी पहुंची और घायल पत्नी को उठाकर सीएचसी ले गई. वहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
दरअसल, कांट नगर पंचायत की अध्यक्ष मुनारा बेगम के बेटे शकील ने पुलिस को जो बताया वह सनसनीखेज था. पुलिस को नन्हे ने बताया कि 4 साल पहले शाहजहांपुर की रहने वाली निगार उर्फ रीना से उसने कोर्ट मैरिज की थी. उसके 2 साल का एक बेटा भी है. नन्हे ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का चाल चलन ठीक नहीं था. वह एक बॉयफ्रेंड के टच में थी. नन्हे की गैर मौजूदगी में बॉयफ्रेंड घर पर भी उससे मिलने आता था. निगार उर्फ रीना को जब नन्हें मना करता था तो वह झगड़े पर उतारू रहती थी.
तलाश देने का बना रही थी दबाव
कुछ दिन पहले से रीना ने अपने पति नन्हे पर तलाक का दबाव बढ़ा दिया और वह अपने बॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती थी. रीना अपने साथ बेटे को भी नहीं ले जाना चाहती थी. वह उसे छोड़ देना चाहती थी. नन्हे ने बताया कि जब समझा-समझा कर हार गया तब उसने अपनी पत्नी को गोली मारने का फैसला लिया. फिलहाल पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया
आरोपी पति ने पत्नी को गोली मारने के बाद सीधे पुलिस के पास पहुंचा और उसने घटना के बारे में जानकारी दी. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसके घर पहुंचकर घायल रीना को इलाज के लिए अस्पताल ले गई, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि आरोपी पत को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.